जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने मोटार्र और छोटे हथियार से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इस फायरिंग में एक महिला समेत 4 नागरिक घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में सीमा पार से मोटार्र की फायरिंग में 4 लोग गायल हो गए। गश्त लगा रहे पुलिस दस्ते ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना ने शाम छह बजे बिना किसी उकसावे के पुंछ के शाहपुर केरनी इलाके में सेना की अग्रिम चौकियों पर फायरिंग की। जो कि तकरीबन रात 9 बजे तक चली। हालांकि उसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आ गई थी।
इसे भी पढ़ें: DMK ने राज्यपाल से सदन में तुरंत बहुमत परीक्षण कराने की मांग की
घायलों की पहचान बांदी के रहने वाले जमील अहमद औऱ परवेज अख्तर, इसके अलावा कास्बा के रहने वाले जाहिद हुसैन शाह और मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है। इस फायरिंग से कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
पूंछ के अलावा राजौरी के नौशेरा में भी पाकिस्तानी सेना ने मोटार्र से गोले दागे। हालांकि यहां किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक यहां पर तकरीबन आधे घंटे तक फायरिंग चली।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें: आरजेडी की 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली में दिखी विपक्षी एकता
HIGHLIGHTS
- पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन
- इस फायरिंग में महिला समेत 4 नागरिक घायल
Source : News Nation Bureau