गुजरात के कच्छ में पकड़े गए 4 पाकिस्तानी जासूस, करते थे सैन्य ठिकानों की जासूसी

काफी लंबे समय से चारों जासूस एटीएस और गुजरात की कच्छ पुलिस के रडार पर थे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Pakistani spy

कच्छ में पकड़े गए 4 पाकिस्तानी जासूस, करते थे सैन्य ठिकानों की जासूसी( Photo Credit : News State)

Advertisment

भारत की खुफिया एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात के कच्छ से 4 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. चारों पर सैन्य के ठिकानों की जासूसी के करने का आरोप है. काफी लंबे समय से चारों जासूस एटीएस और गुजरात की कच्छ पुलिस के रडार पर थे. आज सुबह कच्छ पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां उनके तमाम जानकारियां हासिल करने में लगी हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में 2 हजार से ज्यादा गिरफ्तार हिरासत में, 690 एफआईआर

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 4 युवकों पर कच्छ के नलिया वायुसेना की डिप्लॉयमेंट की जानकारी और वायुसेना की मूवमेंट सीमापार पाकिस्तान भेजने का आरोप है. ये चारों लंबे समय से कच्छ पुलिस ओर एटीएस के रडार पर थे. देखने में चार में से 3 आरोपी नाबालिग लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घंटों पूछताछ के बाद यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने किया गिरफ्तार

सैन्य की गुप्त जानकारियां फोटोग्राफी की आड़ में पाकिस्तान भेजी जा रही थीं. एयरबेस के आसपास ऊंची जगह पर जाकर ये लोग फोटो लेते थे और पाकिस्तान भेजते थे. यह किस-किस के संपर्क में थे, फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसकी जानकारी जुटा रही हैं.

यह वीडियो देखें: 

gujarat Kutch Pakistani Spy Pakistan Spy Agency ISI
Advertisment
Advertisment
Advertisment