Advertisment

पिछले 24 घंटे में 4 अमरनाथ यात्रियों की मौत, अब तक कुल 26 तीर्थयात्रियों की मौत

इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 26 तक पहुंच गई है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पिछले 24 घंटे में 4 अमरनाथ यात्रियों की मौत, अब तक कुल 26 तीर्थयात्रियों की मौत

अमरनाथ यात्रा पर जाते श्रद्धालु (फाइल)

Advertisment

अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले 24 घंटों में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 26 तक पहुंच गई है. हर वर्ष होने वाली इस हिंदू तीर्थयात्रा के मामलों का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SSB) के अधिकारी के मुताबिक तीन तीर्थयात्रियों की मंगलवार को मृत्यु हो गई, जबकि बुधवार को एक अन्य तीर्थयात्री की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद पिछले 23 दिनों में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 26 हो गई है. एसएएसबी के अधिकारियों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान दो स्वयंसेवकों सहित दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है. पिछले 23 दिनों में 2.96 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा में जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. पिछले साल 60 दिनों की लंबी अवधि के दौरान कुल 2.83 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की थी.

आपको बता दें कि इस साल 1 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से लगभग 2,85,381 यात्री गुफा के दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया, 'पिछले साल यात्रा की पूरी 60 दिनों की अवधि में 2,85,006 यात्रियों ने यात्रा पूरी की थी.' पुलिस ने कहा कि भगवती नगर यात्री निवास से 3,060 यात्रियों का एक जत्था मंगलवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हुआ. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'इनमें से 1,109 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1,951 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं.' श्रद्धालुओं के अनुसार, अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में सत्ता के दुरुपयोग और खरीद फरोख्त का BJP का खुला खेल सभी ने देखा: सीताराम येचुरी

तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक जाने के लिए या तो अपेक्षाकृत छोटे 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से जाते हैं या 45 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से जाते हैं. बालटाल मार्ग से लौटने वाले श्रद्धालु दर्शन करने वाले दिन ही आधार शिविर लौट आते हैं. दोनों आधार शिविरों पर हालांकि तीर्थ यात्रियों के लिए हैलीकॉप्टर की भी सेवाएं हैं.
स्थानीय मुस्लिमों ने भी हिंदू तीर्थयात्रियों की सुविधा और आसानी से यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए बढ़-चढ़कर सहायता की है. 

यह भी पढ़ें- Exclusive: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री का दावा, समय आने पर पता चलेगा किसके MLA कहां जाते हैं

HIGHLIGHTS

  • 24 घंटों में 4 अमरनाथ यात्रियों की मौत
  • अब तक कुल 26 यात्रियों की मौत
  • 23 दिनों में लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
jammu-kashmir kashmir amarnath yatra amarnath Amarnath Yatra stopped 4 Pilgrims killed last 24 Hours
Advertisment
Advertisment
Advertisment