छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हो मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि अन्य सात के घायल होने की खबर है।
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ नारायणपुर के ईरपानार जंगल में हुई है। घायल जवानों की मदद के लिए जगदलपुर से नारायणपुर के लिए हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया है।
घायल सात में छह जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
और पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे की मौत, योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंच गए हैं।
दरअसल बुधवार सुबह से ही इरपानार के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ की टीमें एक साथ सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई थीं। जहां पर नक्सलियों से उनका सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल इस मामले विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
और पढ़ें: तोगड़िया के एनकाउंटर के दावों पर बोली कांग्रेस- जांच हो, हार्दिक पटेल ने की मुलाकात
Source : News Nation Bureau