हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, 4 साल की बच्ची पर हमला, हालत नाजुक

लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि यहां बच्चों की जिंदगी खतरे में है. आवारा कुत्तों का आतंक कई अन्य शहरों में भी देखा गया है.  

लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि यहां बच्चों की जिंदगी खतरे में है. आवारा कुत्तों का आतंक कई अन्य शहरों में भी देखा गया है.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
stray dogs

stray dogs( Photo Credit : file photo)

हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने चार वर्षीय बच्चा ऋषि को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कुत्तों को खदेड़ दिया और किसी तरह बच्चे को बचा लिया. मगर तब तक बच्ची काफी घायल हो चुकी थी. बच्ची को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पेद्दा अंबर पेट नगर पालिका के सूर्या वामसी गार्डन के करीब हुआ. कॉलोनी के लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि यहां बच्चों की जिंदगी खतरे में है. आवारा कुत्तों का आतंक सिर्फ  हैदराबाद में ही नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी देखा गया है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Paytm: फिनटेक कंपनी पेटीएम के प्रेसिडेंट और COO का इस्तीफा, CEO ने किए कई बदलाव

चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई

बीते माह यूपी के देवरिया जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में अमेठी माता मंदिर के नजदीक आवारा कुत्तों के हमले में  घुमंतू परिवार की चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी थी. पुलिस के अनुसार, जब तक लोगों ने कुत्तों को भगाया, तब तक लड़की  गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

आवारा कुत्तों ने उस पर आक्रमण कर दिया

इस तरह के अन्य मामले भी सामने आए हैं. बीते माह राज्स्थान के उदरपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने चार वर्ष बच्ची पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अंबा माता थाना क्षेत्र में सुबह पीड़िता रेशमा (4) की एक दरगाह के करीब बैठी हुई थी. इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर आक्रमण कर दिया. वह बुरी तरह से घायल हो गई. पीड़िता रमजान के दौरान परिवार के सदस्यों के संग मध्य प्रदेश में पहुंची थी. अंबामाता के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह के अनुसार, बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Stray Dogs stray dogs in india Hyderabad Police hyderabad
Advertisment