नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी प्रधानमंत्री मोदी की सोची समझी चाल थी, ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा सके. राहुल ने नोटबंदी को राष्ट्रीय त्रासदी बताया है और देश की जनता से इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में 'रो-पैक्स' फेरी सेवा शुरू, PM मोदी बोले- लोगों का बरसों का इंतजार खत्म
राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, 'आज हिंदुस्तान के सामने बहुत बड़ा सवाल है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था से आगे कैसे निकल गई. समय होता था कि जब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होती थी. अर्थव्यवस्था गिरने की पिक्चर सरकार कोरोना वायरस को वह बताती है. अगर यही कारण है तो कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में है. फिर भी भारत कैसे पीछे रह गया है.' राहुल ने कहा कि भारत की गिरती अर्थव्यवस्था का कारण कोविड-19 नहीं, बल्कि नोटबंदी और जीएसटी है.
नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।
ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।
इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। #SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/WIcAqXWBqA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2020
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, '4 साल पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण शुरू किया. आपकी पैर पर कुल्हाड़ी मारी. किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को जबरदस्त ठेस पहुंची. मनमोहन सिंह ने 2 फीसदी नुकसान की आशंका जताई थी और वही हमें देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ने मगर यह काले धन के खिलाफ लड़ाई नहीं थी, बल्कि ये झूठ था. यह जनता पर आक्रमण था और जनता के पैसे को छीन कर नरेंद्र मोदी अपने दो तीन बड़े उद्योगपति मित्रों को देना चाहते थे.'
यह भी पढ़ें: शिवराज ने कभी बनाया था मंत्री, अब कम्प्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
राहुल गांधी ने कहा, 'आप लाइन में खड़े हुए. उस लाइन में नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े उद्योगपति मित्र नहीं थे. आपने अपना पैसा बैंकों में डाला और नरेंद्र मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों को वह पैसा दे दिया. मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों का 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए माफ किया. उसके बाद मोदी जी ने जीएसटी लागू की और उससे रास्ता साफ किया. जीएसटी से छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को खत्म कर दिया. ऐसा करके मोदी ने अपने चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों का रास्ता साफ किया.'
तीन नए कृषि कानूनों पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जिन तीन कानूनों को लेकर आए हैं वह किसानों को खत्म करने वाले कानून हैं. किसानों की खेती को उनके हाथों से जीने के कानून हैं.' कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि हम सबको मिलकर लड़ना पड़ेगा. जो अर्थव्यवस्था हमारी शान होती थी प्रधानमंत्री ने उसे बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें एक साथ मिलकर हिंदुस्तान को फिर से बनाना है.
Source : News Nation Bureau