Advertisment

पीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम ने दुश्मनों को बनाया दोस्त

एनडीए सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम ने दुश्मनों को बनाया दोस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के कटक में भाषण देते हुए (IANS)

Advertisment

केंद्र में एनडीए सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में विपक्षी एकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की मुहिम का नतीजा ये है कि एक-दूसरे कट्टर दुश्मन अब दोस्त बन गए हैं और इस समय एक मंच पर इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी के दबाव या सरकार के बाहर जाकर सलाह नहीं लेती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस एक परिवार के लिये देश को दांव पर रख दिया था, जो फैसले पीएम को करने चाहिये थे वो बाहर हो रहे थे.... आज जब चार वर्ष बाद मैं आपसे और पूरे देश से बात कर रहा हूं, तब मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है।'

उन्होने यूपीए सरकार के बारे में भी अपनी भाषण में जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार पहले की सरकार की तरह कन्फ्यूज़न वाली सरकार नहीं है बल्कि वो कमिटमेंट के साथ काम करती है।

और पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल: राहुल ने पीएम मोदी को भाषणबाजी में दिया A+

उन्होंने कहा, 'ये एक कमिटमेंट वाली सरकार है, कन्फ्यूज़न वाली सरकार नहीं है तभी सर्जिकल स्ट्राइक होता है और वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू होती है।'

उन्होंने कहा, 'कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और पैसों की चोरी रोकी गई है। साथ ही कहा कि NDA की सरकार सही रास्ते पर है हमने जनता का विश्वास और जनता का मत दोनों जीता है।

यूपीए सरकार के दौरान घोटालों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कौन भूल सकता है लाखों करोड़ों के घोटाले की वो खबरें, देश-विदेश में शर्मिंदगी की वजह बनने वाले भ्रष्टाचार के कारनामे?'

कालेधन और भ्रष्टाचारके खिलाफ सरकार की मुहिम पर उन्होंने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल के जरिए 80,000 करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाया गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सरकार की मुहिम पर उन्होंने कहा, '45,000 करोड़ से ज्यादा अघोषित आय का पता चला है। बेनामी संपत्ति लागू होने के बाद 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त की जा चुकी है। पहले लोगों को यह कल्पना थी कि बड़े लोगों को तो कुछ होता ही नहीं। लेकिन आज 4 पूर्व मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने शुरू से गरीबों की अनदेखी की है और गरीबों के लिये कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिये ही काम करती रही है।

और पढ़ें: पाक सेना ने पूर्व ISI प्रमुख दुर्रानी को किया समन

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के लिये फैमिली फर्स्ट है... कांग्रेस एक परिवार के लिये देश को दांव पर रख दिया था... कांग्रेस ने ठीक से काम किया होता तो देश इस हाल में नहीं पहुंचता।'

उन्होंने कहा, 'बुनियादी जरूरत की जितनी भी चीजें थीं, गरीब के काम आने वाली जितनी चीजें थीं, उसकी जिंदगी से जुड़ी थीं, वो 70 साल में सिर्फ 50 प्रतिशत के आंकड़े पर अटक कर रह गईं थीं। सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी।'

पीएम ने कहा, 'ये बचा हुआ आधा समाज कौन था? देश का गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, शोषित-वंचित समाज था जिसे बुनियादी ज़रूरतों से दूर रखा गया।'

उन्होंने कहा उनकी सरकार के आने के बाद अब गरीबों को गैस की सुविधा, गैस कनेक्शन देश के सभी गांवों में बिजली पहुंची है। साथ ही अगले साल तक सभी गांवों तक सड़कें पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा।

और पढ़ें: मोदी सरकार के चार साल: शाह बोले- पाकिस्तान से युद्ध आखिरी विकल्प

पीएम ने अपनी पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा, 'हम गरीबी झेल कर आए हैं, इसलिए हमारे लिए उनका कल्याण ही हमारे लिए प्रतिबद्धता है। यह ऐसी सरकार है, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का जीवन एक-एक पैसे की चिंता करते हुए बीता है। चांदी के चम्मच की कहावत को तो छोड़िए हमने तो बचपन ऐसे गुजारा है, जहां चम्मच तक नहीं देखा।'

उन्होंने कहा कि इसलिये उनकी सरकार हमेशा गरीबों के हितों के बारे में सोचती है और उसी दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, 'गैस कनेक्शन का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55% था, अब बढ़कर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। निश्चित तौर पर इसमें उज्जवला योजना की बड़ी भूमिका रही है। 1 मई 2016 को शुरु होने के बाद से अब तक उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, '2014 तक देश की 39 प्रतिशत जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में थी, आज ये 80 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। आजादी से लेकर 2014 तक देश में लगभग 6 करोड़ शौचालय थे, लेकिन बीते चार साल में साढ़े 7 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।'

और पढ़ें: सरकार के 4 साल पूरा होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत सबसे पहले'

उन्होंने कहा, 'आज देश के संपूर्ण गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। ये देश के लाखों श्रमिकों के 4 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज देश के उन 18 हजार से ज्यादा गांवों में भी बिजली पहुंच चुकी है जो अब भी 18वीं सदी के अंधेरे में जी रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश की व्यवस्थाओं को ऐसी अनेक अपूर्णताओं से बाहर निकालकर संपूर्णता की ओर ले जाने का काम कर रही है।'

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए विकास और सुशासन ही अच्छी राजनीति है। हम लोगों के साथ जुड़कर और उनको व्यवस्था के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। लोक लुभावन के बजाय लोकहित राजनीति हमने की है।

पीएम मोदी ने कहा, '4 सालों ने देश के लोगों में यह भरोसा पैदा किया है कि स्थितियां बदल सकती हैं, हिंदुस्तान बदल सकता है। देश निराशा से आशा, सुशासन से कुशासन, कालेधन से जनधन की ओर तेज गति से बढ़ रहा है। कामाख्या, कन्याकुमारी, बलिया, बीदर, बाड़मेर तक यह सरकार सबका साथ सबका विकास के लए काम कर रही है। यह वह एनडीए सरकार है, जिसके लिए गरीबों का पसीना गंगा, यमुना, नर्मदा के जल की तरह पवित्र है।'

पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने जनता का विश्वास और जनता का मत दोनों जीता है। पार्टी 4 सालों में 5 राज्यों से बढ़कर 20 राज्यों में सत्ता में है। पूरे देश में देश भर में बीजेपी के 1,500 से ज्यादा विधायक हैं।

पीएम ने कहा कि पंचायतों से लेकर संसद तक की पार्टी बन चुकी है। हमें जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, वह हमारे दल या किसी नेता की जीत नहीं है। यह जनता के विश्वास की जीत है। यह उन माताओं का आशीर्वाद है, जिन्हें उज्ज्वला योजना ने धुएं से मुक्ति दिलाई। यह उनकी बेटियों को मुस्कान है, जिनकी सुरक्षा और शिक्षा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना ने मजबूती दी है। यह उन अन्नदाताओं का आशीर्वाद है, जिनके हितों की सुरक्षा की गई है।

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और वन रैंक, वन पेंशन का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं डरती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'न हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं और न ही हम बड़े फैसले लेने से चूकते हैं। देश में जब कन्फयूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही सर्जिकल स्ट्राइक किया जाता है। तभी वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी मिलती है। तभी दशकों से अटका बेनामी संपत्ति कानून लागू होता है। दुश्मन की संपत्ति जब्त करने वाला कानून हम लागू करने में सफल होते हैं।'

और पढ़ें: पीएम मोदी 2019 में साफ नीयत और सही विकास के नारे पर लड़ेंगे चुनाव

Source : News Nation Bureau

congress 4 years of modi government PM Modi in cuttack
Advertisment
Advertisment
Advertisment