मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार विहिन सरकार देश को दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब न्यूज नेशन चैनल के तरफ से पहले सवाल में पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी और घुसपैठ के मुद्दे पर सवाल को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'पाकिस्तान से युद्ध आखिरी विकल्प है।'
शाह ने कहा कि हम अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है और वहां जीरो टॉलरेन्स की रणनीति अपनाते है। हमारी सरकार में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
वहीं दूसरे सवाल में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात का समर्थन खुद कांग्रेस के नेता नहीं करते हैं। उनके पीएम बनने की बात को लेकर उनके सहयोगी दल भी समर्थन नहीं करते तो मैं इस पर क्या कहूं।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शाह ने कहा, 'हमने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है।' युवाओं के रोजगार को लेकर शाह ने कहा, 'हमने स्व-रोजगारी को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोजगारी देने का काम किया है।'
बेनामी संपत्ती को लेकर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'ऐसे लोग बीजेपी सरकार से डर रहे हैं। टैक्स की चोरी करने वाले हमारी सरकार से डर रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है।'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau