यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 40 आईएएस और 6 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।सूत्रों का कहना है कि प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला लिया।
राहुल भटनागर की जगह आईएएस राजीव कुमार को मुख्य सचिव पद का कार्यभार सौंपा गया।1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार केंद्र सरकार में जहाजरानी मंत्रालय के सचिव थे।
हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड दिया था,इस मौके पर उन्होंने '100 दिन विश्वास के' नाम से बुकलेट जारी किया था।इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश को माफिया-गुंडा मुक्त करेंगे।