देशभर में कोरोना वायरस दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादा विकराल रूप धारण करता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 40,715 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 199 लोगों की मौत हुई है. इन नए आंकड़ों के साथ ही देशभर में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,60,166 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस से जुड़े नए आंकड़े निश्चित रूप से आम जनता के साथ-साथ शासन और प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ा रहे हैं. शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यही है कि सब कुछ जानते हुए भी लोग सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के कोलोराडो में फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 10 की मौत
सोमवार को 40,715 नए मामले और 199 मौतों के अलावा 29,785 लोग रिकवर भी हुए. इसके साथ ही देशभर में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,11,81,253 हो गई है. नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,45,377 हो गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के तहत भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. भारत में अभी तक कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- पिता की मौत फिर मां ने की आत्महत्या, मणिकंदन ने नहीं मानी हार और ऐसे हासिल की सफलता
वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.36 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.2 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 123,627,191 और 2,722,203 है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- सोमवार को देशभर में सामने आए कोरोना वायरस के 40,715 नए मामले
- बीते 24 घंटों में 212 लोगों ने गंवाई जान, 29785 लोग हुए रिकवर