उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा बदलाव करते हुए करीब 41 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को कैबिनेट की मीटिंग करने वाले हैं। बता दें कि इस मीटिंग में तबादला नीति में बदलाव के लिए भी प्रस्ताव लाया जाना है। ऐसे में यह सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया है। पिछले हफ्ते भी बुधवार को भी 20 आईएएस अधिकारियों के तबादला किए गए थे।
इस दौरान योगी सरकार ने पिछली सरकार के चर्चित आईएएस नवनीत सहगल और नोएडा के अध्यक्ष रमा रमण को पदों से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। नए बदलाव में सरकार ने डॉ प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की तीसरी बैठक आज, अफसरों के तबादले नीति में होगा बदलाव!
नई लिस्ट में गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ 41 अधिकारियों का तबादला किया गया है। गोरखपुर में राजीव रौतेला को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तबादला किया गया है। वहीं आईएएस ऑफिसर अशीष गोयल को इलाहाबाद डिविजनल कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है।
और पढ़ें: तेजिंदर पाल बग्गा का दावा, अरविंद केजरीवाल के आंतरिक सर्वे में बीजेपी 202 सीटें जीत रही है
Source : News Nation Bureau