भारत में कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19,906 नए मरीज मिले, 410 मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में जमकर कहर बरपा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19,906 नए मरीज मिले, 410 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस (Corona Virus) भारत में जमकर कहर बरपा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत (India) में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक सबसे ज्यादा 19906 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में सर्वाधिक 410 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 के 85 फीसदी मामले, 87 प्रतिशत मौत सिर्फ 8 राज्यों में

भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक सबसे अधिक 19,906 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,28,859 पहुंच गई है. जबकि देश में पिछले 24 घंटे में 410 मरीजों की जान चली गई है. जिसे मिलाकर अब तक कुल 16,095 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है.

यह भी पढ़ें: एक करोड़ पार दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले, अब तक 5 लाख मरे

देश में कोरोना वायरस के कुल 5,28,859 मरीजों में से अब तक 3,09,713 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी भी 2,03,051 एक्टिव मामले हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में  27 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 82,27,802 है, जिनमें से 2,31,095 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था.

यह वीडियो देखें: 

Covid 19 in india india Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment