वर्ल्ड एल्डर अब्यूज अवेयरनेस डे से ठीक एक दिन पहले जारी एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारत के लोग सार्वजनिक जीवन में बुजर्गों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। यह सर्वे 4,615 बुजुर्गों पर की गई थी। जिसमें 2,377 पुरुष और 2,238 महिला शामिल हैं।
जिन बुजुर्गों के ऊपर यह सर्वे किया गया था उनमें से 44 फीसदी लोगों ने माना कि उनके साथ सार्वजनिक रूप से गलत व्यवहार किया जाता है। वहीं 53 फीसदी लोगों ने माना कि समाज में बुजुर्गों के साथ भेदभाव किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा आतंक का केंद्र बन गया है पाक
बेंगलुरु में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का कहना है कि पार्क में टहलना उनके लिए दुस्वप्न होता है। बेंगलुरु में जितने लोगों पर सर्वे हुआ उनमें से करीब 70 फीसदी बुजर्गों ने बताया कि उनके साथ सार्वजनिक जगहों पर बुरा बर्ताव हुआ।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau