Advertisment

गोवा में कोविड-19 के 45 मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 909 हुए

गोवा में पिछले 24 घंटे में 45 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 909 हो गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus7

गोवा में कोविड-19 के 45 मामले सामने आए कुल मामले बढ़कर 909 हुए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा में पिछले 24 घंटे में 45 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 909 हो गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया कि आज अस्पताल से 53 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 205 हो गई है. साथ ही बताया कि प्रदेश में 702 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन 1,991 नमूनों की जांच की गई उनमें से 1,274 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 672 अन्य के जांच परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:मॉस्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष के बीच नहीं होगी बैठक: अधिकारी

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र के तौर पर उभरे वास्को नगर के मांगोर हिल में संक्रमण के अब तक 327 मामले सामने आए हैं, जबकि 205 और मरीजों को इलाके से संबंधित बताया जा रहा है जिसे निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन अफवाहों का खंडन किया है कि कोविड-19 से मरने वाला एक मरीज राज्य का पूर्व मंत्री था. उन्होंने कहा, “पूर्व मंत्री की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उन पर इलाज का असर हो रहा है.”

Source : Bhasha

coronavirus Goa
Advertisment
Advertisment