एनआरआई (NRI) दूल्हों द्वारा दुल्हन को छोड़कर विदेश भाग जाने की खबरें अक्सर सुर्खियां बनाती रही हैं. महिलाओं के साथ हो रहे इस अन्याय को देखते हुए अब केंद्र ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने उन 45 प्रवासी भारतीयों (NRI) के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया था. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से ऐसी हरकतों पर लगाम लगेगा. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने ऐसे 45 एनआरआई के पासपोर्ट निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें: भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, आतंकी संगठनों की संपत्तियों पर किया कब्जा
मेनका ने बताया कि ऐसे मामलों को देखने के लिए बनाई गई नोडल एजेंसी शादी करके फरार होने वाले एनआरआई लोगों के लिए लगातार लुकआउट सर्कुलर जारी कर रही है. एनआरआई पतियों से परेशान महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने राज्यसभा में बिल भी पेश किया था, लेकिन वह पास नहीं हो सका है.
इस विधेयक में एनआरआई की शादी का पंजीकरण, पासपोर्ट ऐक्ट, 1967 में संशोधन और सीआरपीसी, 1973 में संशोधन की मांग की गई है. यह विधेयक विदेश मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, गृह मंत्रालय और कानून व न्याय मंत्रालय की संयुक्त पहल है.
Source : PTI