अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे भारतीय नागरिकों समेत 46 अफगान हिंदू और सिखों को एक विमान के जरिए भारत लाया जा रहा है. इतना ही नहीं वहां से ये लोग विमान में तीन श्रीगुरुगंथ साहिब साथ में ला रहे हैं. गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन स्वरूपों को भी सुरक्षित इसलिए लाया जा रहा है ताकि अफगानिस्तान में उनकी बेअदबी नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अभी तक पावन साहिब गुरुद्वारे में मौजूद थे. अब इनको सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया है. इन्हें सुरक्षित भारत लाया जाएगा.
इसके बाद इन्हें वापस हिंदुस्तान लाया जाएगा. ये लोग विमान में तीन श्रीगुरुगंथ साहिब साथ में ला रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Three Sri Guru Granth Sahib being brought to India from Afghanistan's Kabul, along with stranded Indian nationals and 46 Afghan Hindus & Sikhs, on an Indian Air Force aircraft.
(Video Source: Puneet Singh Chandhok, President, Indian World Forum) pic.twitter.com/CUDYavSM2X
— ANI (@ANI) August 23, 2021
बता दें कि अफगानिस्तान से 329 भारतीयों को भारत लाया गया है. अलग-अलग विमान के जरिए इन्हें भारत सुरक्षित लाया गया है. भारत के 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिए सोमवार को भारत पहुंच चुके हैं. वहीं 400-500 लोगों की वहां फंसने की आशंका जताई जा रही है. भारत सरकार की पूरी कोशिश है कि वहां से तमाम भारतीयों को निकाला जा सके.
Afghanistan: Stranded Indian nationals and 46 Afghan Hindus & Sikhs, with 3 Sri Guru Granth Sahib, are currently inside Hamid Karzai International Airport, Kabul and are being escorted to the Indian Air Force aircraft on the ground.
(Pics Source: President, Indian World Forum) pic.twitter.com/DQxB0piHRL
— ANI (@ANI) August 23, 2021
अब तक करीब 590 लोगों को वहां से निकाला जा चुका है. इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि चार सौ से लेकर पांच सौ तक लोग अब भी वहां फंसे हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी यात्रियों का पहले आरटी पीसीआर टेस्ट होगा. इसके बाद सर्टिफिकेट जारी होने के बाद सभी यात्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे. काबुल में अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले सुखविंदर सिंह का कहना है कि काबुल की सड़कों पर अराजकता जैसी स्थिति है और सभी अफगानिस्तान छोड़ने की जल्दी में हैं.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के 160 दिन बाद आए 25 हजार केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की रात को भारतीय दूतावास के एक अधिकारी के हस्तक्षेप से स्थिति बिगड़ने पर उन्हें निकाला गया था. उसने कहा कि वह तब से दोहा में रह रहे थे. उन्होंने कहा, वहां फंसे अधिकांश लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
उन्होंने कहा कि वह खुद उस हेलीकॉप्टर में थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोगों को घर वापस जाने के लिए जयकार करते देखा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- काबुल से 46 सिख-हिंदू को लाया जा रहा भारत
- गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन स्वरूपों को भी सुरक्षित लाया जा रहा
- सभी को सुरक्षित काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया
Source : News Nation Bureau