भारत में कोरोना वायरस का तांडव एक बार फिर शुरू हो चुका है. नए साल में कोरोना का ये रूप दिन-प्रतिदिन और भी खौफनाक होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में, देशभर में कोरोनावायरस के कुल 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 212 लोगों की मौत हुई है. इस साल पहली बार कोरोना वायरस के इतने मामले देखे गए हैं. इसके साथ ही साल 2021 में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा भी पहली बार 200 के पार पहुंचा है. महामारी से जुड़े ये नए आंकड़े निश्चित रूप से काफी डरावने और चिंताजनक हैं. रविवार को आए नए मामलों और मौतों के बाद अब देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,16,46,081 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,59,967 हो गया है.
ये भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
रविवार को 46,951 नए मामले और 212 मौतों के अलावा 21,180 लोग रिकवर भी हुए. इसके साथ ही देशभर में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,11,51,468 हो गई है. नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,34,646 हो गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के तहत भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. भारत में अभी तक कुल 4,50,65,998 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के 1 साल पूरे, पीएम मोदी की एक अपील पर घर में कैद हो गया था देश
भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.31 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 123,135,920 और 2,714,606 है.
HIGHLIGHTS
- बीते 24 घंटों में सामने आए करीब 47 हजार नए मामले
- रविवार को कोरोना की वजह से मारे गए 212 लोग