सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू की मौजूदगी में वरिष्ठ फिल्मकार रमेश सिप्पी रविवार को 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) का उद्घाटन करेंगे।
समारोह के निदेशक सी सेंथिल राजन ने बताया कि सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, प्रसन्नजीत, गौतम घोष विशेष अतिथि होंगे। समारोह में 90 देशों की 300 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी और इसकी शुरुआत पोलैंड की फिल्म 'आफ्टरइमेज' से होगी।
ये भी पढ़ें, इस अभिनेता के टीचर से सनी लियोनी सीखेंगी एक्टिंग
राजन ने कहा कि इस बार आयोजन में दक्षिण कोरिया विशिष्ट देश है और उद्घाटन समारोह में भारत में दक्षिण कोरियाई राजदूत ह्यून चो मौजूद रहेंगे।
रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' ने अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार का इस कदर दीवाना बना दिया कि हर कोई इनकी अदाकारी का गुलाम हो गया था।
Source : News Nation Bureau