Advertisment

खुशखबरी ! 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर का करेंगे शिलान्यास, हिंदू समुदाय का इंतजार होगा पूरा

खुशखबरी ! 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर का करेंगे शिलान्यास, हिंदू समुदाय का इंतजार होगा पूरा

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ram temple

खुशखबरी ! 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर का करेंगे शिलान्यास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. अखिल भारतीय संत समिति ने इसे ऐतिहासिक और आनंद देने वाला क्षण बताया. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने इसकी जानकारी दी. 

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि तीन-साढ़े तीन वर्षों में मक्का और वेटिकन से भी भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण होगा. संत समाज ही नहीं पूरे विश्व के सनातन हिन्दु समाज के लिए यह गौरव का क्षण आने वाला है कि 1528 में बाबर और उसके सेनापति द्वारा अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर को तोड़ दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: राहुल को अपनी युवा टीम बनाने का मौका मिले, पार्टी में आएगा नया जोश, बोले माग्रेट अल्वा

यह एक गौरवशाली पल होगा जब हम राम जन्मभूमि का पूजना होते हुए देखेंगे 

उन्होंने कहा कि 492 वर्षों का संघर्ष, 800 संघर्ष, न्यायलय में 1949 से लंबित मुकदमों की सुनवाई होते-होते आज विराट हिन्दु समाज के लिए वह गौरवशाली क्षण आ ही गया जब हम इन्हीं आंखों, इन्हीं शरीर से भगवान राम की जन्मभूमि पर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि का भूमि पूजन होते देखेंगे.

तीन-साढ़े तीन साल में भव्य राम मंदिर का होगा निर्माण 

उन्होंने कहा कि भगवत कृपा रही तो तीन साढ़े तीन वर्षों में दुनिया का सबसे दिव्यतम मंदिर श्रीराम जन्मभूमि का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि जो इसाइयों के लिए वेटिकन और मुसलमानों के लिए मक्का अहमियत रखता है वही अहमियत हमारे लिए अयोध्या काशी और मथुरा रखती है, इस तीन में से एक भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम के मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा.

और पढ़ें:हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने ओपी धनखड़, जेपी नड्डा ने सौंपी कमान

5 अगस्त को कश्मीर से 370 हटा था 

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त की तारीख एक और मामले में ऐतिहासिक है. पांच अगस्त के दिन ही पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह ने जब गरज करके जम्मू-कश्मीर के कलंक धारा 370 को हटाने की घोषणा की थी. और जम्मू-कश्मीर दो केंद्रशासित प्रदेश में विभक्त होकर के, धारा 370 समाप्त होकर के कश्मीर के हिन्दुओं के लिए एक स्वाभिमान से जीने का अवसर मिला था. जिसके बाद सही मायने में हम कह पाए थे कि कश्मीर भारतीय संविधान के अनुसार भारत का अभिन्न अंग है. इसलिए 5 अगस्त की तिथि श्रीराम जन्मभूमि का भूमि पूजन और कश्मीर से धारा 370 हटने की पहली वर्षगांठ, हर मामले में ऐतिहासिक और आनंद को देने वाला क्षण है,

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Ayodhya Ram Temple ram temple foundation
Advertisment
Advertisment
Advertisment