पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार को आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई. जानकारी के अनुसार, ये आग बीसीजी टीका बनाने वाली बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर में लगी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जो कि मजदूर बताए जा रहे हैं. घटना की जांच जारी है साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान किसी दुर्घटना से आग लगी. बता दें कि इस हिस्से में संस्थान का नया प्लांट है. इसी इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन बनाने का भी काम किया है.
यह भी पढ़ें : सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 कर्मचारियों की मौत
दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट में लगी इस आग ने अचानक लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है. लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं ये सब जानबूझकर तो नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि कही किसी साजिश के तहत तो नहीं सीरम इंस्टीट्यूट में लगाई गई.
यह भी पढ़ें : सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, अदार पूनावाला बोले- सभी सुरक्षित
एक यूजर लिखते हैं कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो इस मामले को स्वंय देखें और जांच करें. महाराष्ट्र में 3 लोग मिल कर सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी. ये लोग कभी भी इस मामले की जांच नहीं करेंगे.
वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कोरोना वेक्सीन बनाने वाली पुणे की सिरम इंस्टिट्यूट में भीषण आग लगी जहां वैक्सीन के करोड़ो डोज तैयार करके रखे हुए थे. ये आग किसी साजिश के तहत वैक्सीन का विरोध करने वालों ने तो नहीं लगाई होगी है.
Source : News Nation Bureau