Advertisment

देश में पहले भी हो चुके 5 यात्री विमान हादसे का शिकार, इन शहरों में हुई दुर्घटना

केरल के कोझिकोड जिले के कारीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में गिर यगा. जिसके कारण विमान के दो टुकड़े हो गए. दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई. इसमें पायलट और को पायलट की मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  5

एयर इंडिया का क्रैश हुआ विमान।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केरल के कोझिकोड जिले के कारीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में गिर यगा. जिसके कारण विमान के दो टुकड़े हो गए. दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई. इसमें पायलट और को पायलट की मौत हो गई. दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान में क्रू सहित 191 लोग सवार थे.

विमान में 10 नवजात बच्चे भी थी. दुबई-कोझिकोड उड़ान संख्या IX-1344 शुक्रवार की शाम 7 बजे लैंडिंग करते समय फिसल गया. इस हादसे ने देश के कई विमानों की यादें ताजा कर दी. आइए जानते हैं देश में हुए 5 बड़े हादसों के बारे में.

2018 में हुआ हादसा

दो साल पहले मुंबई के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में जून महीने में 12 सीटों वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों पायलटों, दो इंजीनियरों और एक पदयात्री की मौत हो गई. ये विमान घाटकोपर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप ओल्ड मलिक एस्टेट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ये विमान परीक्षण उड़ान के लिए जुहू हवाई अड्डे से उड़ा था.

यह भी पढ़ें- जानिए कैसा है कोझिकोड का एयरपोर्ट, क्यों कहा जाता है इसे टेबल टॉप

साल 2010 में हुआ हादसा

भारत के बड़े विमान हादसों की बात करें तो 2010 में मंगलोर में हुआ प्लेन हादसा शामिल है. दरअसल, एयर इंडिया का एक विमान मंगलोर एयरपोर्ट पर लैंडिग के वक्त चट्टान से टकरा गया. इस हादसे के कारण 160 लोगों की जान चली गई थी.

साल 2000 में हुआ हादसा

साल 2010 के जुलाई महीने में बिहार के पटना में एक प्लेन क्रैश हो गया था. ये प्लेन एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ था. जिसमें 55 लोगों की जान चली गई थी.

नवंबर 1996 में हुआ हादसा

साल 1996 के नवंबर महीने में हरियाणा के चरखी दादरी में सऊदी अरब का एक विमान कजाकिस्तान के विमान से टकरा गया. दोनों विमानों की हवा में टक्कर हुई थी, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- जानें कौन थे कैप्टन दीपक साठे, जिन्होंने अंत तक विमान को बचाने का किया था प्रयास

1985 में हुआ हादसा

23 जून 1985 को एयर इंडिया के एक विमान आतंकियों के अटैक का शिकार हुआ. ये विमान टोरंटो से भारत आ रहा था. जिस वक्त विमान में रखा बम फटा उस वक्त विमान आयरलैंड के कोस्ट के ऊपर उड़ान भर रहा था. इस हादसे में 329 लोगों की जान चली गई थी.

Source : News Nation Bureau

Kerala News kozhikode Air india plane crash
Advertisment
Advertisment