Advertisment

लंदन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले, घर-घर जाकर होगी जांच

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हो गया है. सोमवार को लंदन की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच पांच यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
flight services resumes

लंदन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले, घर-घर जाकर होगी जा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हो गया है. सोमवार को लंदन की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच पांच यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. इन यात्रियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन यात्रियों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण तो नहीं है. कोविड 19 के नोडल अधिकारी के मुताबिक उनके सैंपल जांच के लिए नैशनल सेंटर पर डिजीज कंट्रोल (NCDC) को भेज दिए गए हैं.

चेन्नई में भी मिला कोरोना संक्रमित
लंदन से चेन्नई पहुंची फ्लाइट में एक कोरोना संक्रमित मिला है. इसका सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है. भारत ने इस नए वायरस के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित कर दी हैं. भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है.  

दिल्ली में विदेश से आए लोगों की घर-घर जाकर जांच 
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि पिछले दो हफ़्ते में जितने भी लोग ब्रिटेन से दिल्ली में उतरे हैं, सबको घर-घर जाकर चेक किया जाएगा और कोविड टेस्ट होगा. सरकार के मुताबिक करीब 6-7 हज़ार लोग हो सकते हैं जो बीते 2-3 हफ्ते में ब्रिटेन से भारत आए.

Source : News Nation Bureau

corona-virus कोरोनावायरस ब्रिटेन Britain New corona virus corona virus new strains
Advertisment
Advertisment
Advertisment