Advertisment

जिन 5 राज्यों में होने हैं चुनाव, जानें कब खत्म हो रहा है उन विधानसभा का कार्यकाल

अगले दो महीने में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के नाम हैं.  

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Election Commission

जिन 5 राज्यों में होने हैं चुनाव, जानें उन विधानसभा की वर्तमान स्थिति( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अगले दो महीने में देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के नाम शामिल हैं. इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है. उससे पहले चुनाव संपन्न कर नई विधानसभा का गठन किया जाना है. राजनीतिक दलों ने इन राज्यों में तैयारी तेज कर दी है. आज शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है. इसमें विधाससभा चुनावों की तारीफ का ऐलान किया जा सकता है. इस बार बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आएये जानते हैं जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें विधानसभा की क्या है स्थिति...

पश्चिम बंगाल
बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैट्रिक लगाने के लिए पूरी कोशिशें कर रही हैं.  ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए 148 सीटों की जरुरत है. पिछले चुनाव में महज तीन सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी से इस बार लोगों को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बंगाल के विधानसभा चुनाव में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने की बात कहकर हलचल मचा दी है.  

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने तमिलनाडु की MGR यूनिवर्सिटी के समारोह को संबोधित किया

असम
असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं. पिछले चुनाव में यहां किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. अगर विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें तो कांग्रेस के अभी 25 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के 61 और उसके सहयोगी असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के क्रमश: 14 और 12 सदस्य हैं. सदन में एआईयूडीएफ के 13 सदस्य हैं और एक निर्दलीय सदस्य भी है. असम गण परिषद के 14 और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के 12 विधायकों के समर्थन से बीजेपी ने सरकार बनाई है. अभी सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री हैं और वे पूर्व में केंद्रीय खेल मंत्री भी रह चुके हैं.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. अभी यहां एआईएडीएमके की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके और उसके गठबंधन दलों ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. डीएमके चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. उसे सिर्फ 98 सीटों पर ही जीत मिली थी. हालांकि यहां डीएमके को कांग्रेस का साथ मिला है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानस्वामी हैं. यहां बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत है. माना जा रहा है कि बीजेपी एआईएडीएमके के साथ चुनाव लड़ सकती है. डीएमके की तरफ से सारा दायित्व पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन पर होगा. अभिनेता से नेता बने रजनीकांत और कमल हासन भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः 5 राज्यों में आज हो सकता है चुनावों का ऐलान, 4.30 बजे EC की प्रेस वार्ता

केरल
केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है. यहां विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं. पिनारई विजयन केरल के मुख्यमंत्री हैं. अगल पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो एलडीएफ ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. केरल में बहुमत के लिए 71 सीटों की जरूरत है. केरल में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने भी पूरा दम लगा रखा है. हाल में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ईश्रीधरन ने बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी ने यहां लव जेहाद के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठा है. केरल में 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं तो 20 प्रतिशत ईसाई हैं. दोनों धर्मों के 50 प्रतिशत वोट बैंक मिलकर राज्य की सियासत का रुख तय करते हैं. 

पुडुचेरी
पुडुचेरी में इसी सप्ताह राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है. यहां विधान की 30 सीटें है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में वी. नारायण सामी मुख्यमंत्री थे लेकिन हाल ही में विधानसभा में बहुमत साबित ना करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. वर्तमान में यहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 15 सीटें जीती थी. उसके बाद एआईएडीएमके को 4, एआईएनआरसी को 8, डीएमके को 2 और अन्य को 1 सीटें मिली थीं.यहां सरकार बनाने के लिए 16 सीटों की जरूरत होती है. पुडुचेरी में 3 मनोनीत पद भी हैं जिन पर बीजेपी के नेता काबिज हैं.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election pudducherry election vidhansabha chunav kerala election Bengal Election Assam Election Tamilnadu Election
Advertisment
Advertisment