Advertisment

पुलवामा हमला: जवानों की शहादत पर जयपुर में 4 लड़कियों ने मनाया जश्न, देहरादून में लड़के ने कहा- चिकन डिनर हो गया

छात्राओं पर आरोप है कि उन्होंने देश विरोधी नारे भी लगाए थे. मामले में विश्वविद्यालय ने चारों गद्दार छात्राओं को निलंबित कर पुलिस के हवाले कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पुलवामा हमला: जवानों की शहादत पर जयपुर में 4 लड़कियों ने मनाया जश्न, देहरादून में लड़के ने कहा- चिकन डिनर हो गया

जवानों की शहादत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर खास ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisment

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर जहां पूरे देश में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर ऐसे गद्दारों की भी कोई कमी नहीं है जो इस भयावह दुख की घड़ी में जश्न मना रहे हैं. देशभर से ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें देश के गद्दार देश के वीर सपूतों की शहादत पर खुशियां मना रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के जयपुर से एक और मामला सामने आया है. यहां के चंदवाजी स्थित निम्स विश्वविद्यालय (NIMS) में पढ़ने वाली मेडिकल की चार छात्राओं ने वॉट्सऐप पर जवानों की शहादत पर जश्न मनाया था. बताया जा रहा है कि इन देश के गद्दारों ने वॉट्सऐप स्टेटस पर राष्ट्रविरोधी सामग्री लगाई थी, जिसके बाद वह कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं के पास पहुंच गई. जिसके बाद कॉलेज में गद्दार छात्राओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें- Pulwama Attack: जवानों की शहादत पर पटाखे फोड़ मनाया जश्न, लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

छात्राओं पर आरोप है कि उन्होंने देश विरोधी नारे भी लगाए थे. मामले में विश्वविद्यालय ने चारों गद्दार छात्राओं को निलंबित कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चारों कश्मीरी छात्राओं को कस्टडी में ले लिया है. उधर एक अन्य मामले में देहरादून के रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कैशर राशिद को भी निलंबित कर दिया गया है. देश के इस गद्दार ने वॉट्सऐप पर जवानों की शहादत पर बेहद ही शर्मनाक बातें लिखीं थी. देश के इस गद्दार ने लिखा था, 'आज खुश हूं, आज तो चिकन डिनर हो गया.' विश्वविद्यालय ने कैशर राशिद के इस शर्मनाक बयान पर उसे निलंबित कर दिया है और इसके साथ ही उससे जवाब भी मांगा गया है.

ये भी पढ़ें- Pulwama Attacks: AMU के बाद Lucknow University के छात्र ने मनाया 42 जवानों की शहादत का 'जश्न', कहा- घुसकर मारेंगे

बता दें कि देश के कोने-कोने से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग पुलवामा हमले में जवानों की शहादत पर जश्न मना रहे हैं. जवानों की शहादत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर खास ध्यान रखा जा रहा है और बिना कोई लापरवाही किए ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे ज्यादातर मामले कश्मीरी लोगों से ही जुड़े हुए हैं.

Source : Sunil Chaurasia

Jaipur Pulwama CRPF Pulwama Attacks crpf martyrs anti national slogans people celebrates the pulwama attacks
Advertisment
Advertisment