बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के सामने आने के बाद से कई सेलेब्रिटी की नींद उड़ गई है. एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. सुशांत केस से जुड़े लोगों, Rhea Chakraborty, ड्रग पेडलर्स आदि ने एनसीबी (NCB) की पूछताछ में बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा किया है. इनसे मिली जानकारी के बाद अब एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं. इनमें कई बड़े अभिनेता और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः बड़े सेलेब्रिटी से पूछताछ से पहले NCB की मुंबई में कई जगह छापेमारी
एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के ड्रग रैकेट में एनसीबी की रडार पर 50 फिल्मी कलाकार, डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं. इन लोगों में कई बी-ग्रेड फिल्मों से भी जुड़े लोग हैं. एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क है और यह संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है. वहीं कई अभिनेता और प्रोड्यूसर्स ऐसे भी हैं जो ए लिस्ट में आते हैं. अब एनसीबी जल्द इनसे पूछताछ की तैयारी में है.
यह भी पढ़ेंः मामले में NCB के सामने नहीं पेश होंगी रकुल प्रीत, कहा- नहीं मिला समन
NCB ने दर्ज की हैं दो FIR
एनसीबी ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें एक एफआईआर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स ऐंगल को लेकर है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सेमुअल मिरांड, सहित दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था. वहीं दूसरी एफआईआर बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर की गई है. इसमें दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह सहित कई सेलेब्रिटी के नाम शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau