दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 231 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत के 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना से दिल्ली में अब तक 276 मौत हुई हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7006 है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- CM योगी का शिवसेना पर पलटवार, कहा-महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां ही बन जाती, तो वापस न आते मजदूर
लेकिन अस्पतालों द्वारा भेजी गई डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी ने समीक्षा की तो मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया. अभी दिल्ली में रिकवरी रेट 48.18 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.92 फीसदी. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह पर लुटाया प्यार, Video हुआ वायरल
सीएम केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में अभी भी करीब ढाई हजार बेड कोरोना मरीज के लिए खाली है. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल 3829 बेड हैं, जिनमें से 3164 बेड में ऑक्सीजन उपलब्ध है.
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट में 677 बेड हैं, जिनमें से 509 में कोरोना के मरीज हैं. इसलिए कल सरकार ने आदेश जारी कर 117 अस्पतालों को 20 फीसदी बेड आरक्षत करने का निर्देश दिया है. अगर प्राइवेट में इलाज कराना है तो 2000 बेड अब उपलब्ध हैं. प्राइवेट अस्पताल में 72 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 15 ही इस्तेमाल हो पा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau