सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर समेत करीब 55 सांसद और विधायक संसद भवन की जगह विधानसभा में अपना वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है। पांच विधायक अपना वोट संसद भवन में और चार अन्य विधायक अपना वोट राज्य विधानसभाओं में डालेंगे जहां से वो निर्वाचित नहीं हुए हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में नियमों के मुताबिक सांसद या विधायक चुनाव आयोग से संसद भवन की जगह किसी दूसरी जगह पर अपना वोट डालने की इजाजत ले सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने 14 राज्यसभा और 41 लोकसभा सदस्यों को संसद भवन की जगह अपने राज्य के विधानसभाओं में वोट डालने की इजाजत दी है।
ऐसे लोगों में योगी आदित्यनाथ, मनोहर पर्रिकर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल है जिन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता नहीं छोड़ी है। इसके अलावा जो प्रतिनिधि संसद भवन की जगह अपने राज्य के विधानसभा में वोट देंगे उसमें ज्यादातर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की 'दया याचिका' खारिज, पाक आर्मी चीफ ने शुरू किया 'सबूतों' का आकलन
राष्ट्रपति चुनाव में एक संसद के वोट को 708 मतों के बराबार माना जाता है जबकि विधायकों के वोट का आधार राज्य की जनसंख्या पर आधारित होती है।चुनाव अधिकारियों के मुताबिक हर चुनाव बूथ पर वोट देने वाली की संख्या के मुताबिक बैलेट पेपर होंगे।
सांसद जहां हरे रंग के बैलेट पेपर पर वोट देंगे वहीं विधायकों को गुलाबी रंग के बैलेट पेपर पर वोट देना होगा। इसके साथ ही हर पोलिंग स्टेशन पर बैलेट के साथ जो कलम सासंदों और विधायकों को दिए जाएंगे उन्हें उसी से अपना वोट देना होगा।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 35 श्रद्धालु घायल
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रपति चुनाव में 55 एमपी-एमएल विधानसभा में करेंगे वोट
- सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होगी वोटिंग
Source : News Nation Bureau