ओडिशा में कोविड-19 के 570 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 12,526 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजम में दो मरीजो की मौत हुई वहीं पुरी, कटक और खुर्दा में एक-एक मरीज की जान गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 12,526 हो गए. इसके अलावा एक महिला समेत पांच मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 61 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजम में दो मरीजो की मौत हुई वहीं पुरी, कटक और खुर्दा में एक-एक मरीज की जान गई.

यह भी पढ़ें- बिहार : भारी बारिश से बिगड़ते जा रहे हालात, 15 जिलों की 50 लाख आबादी पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

अधिकारी ने कहा, “बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान पांच कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया.” उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित केंद्रपाड़ा जिले की 62 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है, लेकिन उसकी मौत का कारण ब्रेन ट्यूमर था. इसके अलावा वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अस्थमा से भी जूझ रही थी. नए मामलों में से 384 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रोँ के हैं जबकि 186 मरीज दूसरे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona health department
Advertisment
Advertisment
Advertisment