जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गृह मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान की मदद से जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संसद में पेश गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2 दिसंबर तक 587 आतंकी हमले हो चुके है जबकि पिछले साल ये संख्या 329 थी. 2017 में यह कुल आंकड़ा 342 और 2016 में 322 आतंकी हमले हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में हुए इस साल आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि इस अवधि में पिछले साल 74 जवान शहीद हुए.
सरकार ने रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी कि इस साल जम्मू-कश्मीर में अब तक पत्थरबाजी की 759 घटनाएं दर्ज की गई.
गृह मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इस साल 2 दिसंबर तक 238 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि इस करवाई में अब तक 37 आम लोगों की जान गई.
और पढ़ें : गुजरात एनकाउंटर केस : SC ने जांच समिति के अध्यक्ष से पूछा, रिपोर्ट को दूसरे सदस्यों से साझा किया या नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार आतंकियों ने 284 बार घुसपैठ की कोशिश की है जिसमे 128 बार वो सफल रहे. पिछले साल इस अवधि में 113 बार आतंकी देश की सीमा में घुसने में कामयाब हुए थे, जबकि गुसपैठ की 378 कोशिशें हो चुकी थी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्य सभा में लिखित जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य सीमा पार से प्रायोजित और आंतकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है.
Source : News Nation Bureau