भारत में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, मृतक इटली का नागरिक, कुल मामले 200 पार

शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण राजस्थान में इटली की एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों को आंकड़ा पांच पहुंच गया है. शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मामले सामने आए.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
demo photo

भारत में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, मृतक इटली का नागरिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

 भारत में कोरोना वायरस तेजी से असर दिखा रहा है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण राजस्थान में इटली की एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों को आंकड़ा पांच पहुंच गया है. शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मामले सामने आए. इसके अलावा दो मामले उत्तराखंड और एक पंजाब के होशियारपुर में सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया. 

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 पार, लखनऊ में चार नए मामले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने कोरोना वायरस (Corona virus) से बचने के लिए गुरुवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए संकल्प और संयम रखें. लोगों को भीड़भाड़ और घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. कोरोना वैश्विक महामारी है और इससे बचने के लिए यह कदम सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि परिवार में जो 65 साल से अधिक उम्र के लोग हैं वह आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें. उन्होंने अपील की कि 22 तारीख को शाम 5 बजे लोगों को राष्ट्र रक्षकों जिसमें डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी शामिल हैं उनके लिए ताली बजाकर प्रशंसा करें. हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक लोगों का आभार व्यक्त करें.

यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः हैवानों के आखिरी 30 मिनट, रोए, जमीन पर लेटे और...

22 मार्च को जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से अपीक की कि रविवार यानी 22 मार्च को घर में ही लोग रहें. किसी भी काम के लिए वह घर से बाहर न निकलें. इस दिन देश में जनता कर्फ्यू का पालन लोग करें. राज्य सरकारें जनता कर्फ्यू लागू करें.रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है.  

Source : News State

corona death Corona India corona death in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment