झारखंड के गढ़वा जिले में मंगलवार को नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में झारखंड जगुआर फोर्स के 6 जवानों की मौत हो गई और चार जवान घायल हो गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआजी) विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस को गढ़वा जिले के चिंजो इलाके में कुछ नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल शाम को उस इलाके में गए तो नक्सिलयों ने बारूदी विस्फोट किया और फायरिंग शुरू कर दी जिसमें झारखंड जगुआर फोर्स के 6 जवानों की मौत हो गई और चार जवान घायल भी हो गए।
झारखंड जगुआर फोर्स राज्य पुलिस की एक विशेष इकाई है।
डीआईजी ने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
और पढ़ें: बिहार: रांची जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में डकैती, लाखों का सामान लूटा गया
Source : News Nation Bureau