मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री हटाए जाएंगे, जानिए क्या है वजह

राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 114, भाजपा के 108 विधायक हैं. इसके अलावा दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायक हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री हटाए जाएंगे, जानिए क्या है वजह

कमलनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियों को हटाए जाने की चल रही चर्चाओं की पुष्टि लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को कर दी है. वर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "कई लोगों को एकोमोडेट किया जाना है, इसलिए पांच-छह मंत्रियों को हटाया जा सकता है. उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है." वर्मा ने आगे कहा, "किसी भी राज्य की सरकार को चलाने की प्रक्रिया होती है. नए लोगों को जोड़ें, पुराने लोगों को भी काम दें, किसी को संगठन की जिम्मेदारी दें. संगठन का किसी को मुखिया बनाया जाए. इसी क्रम में अभी तो छह मंत्रियों को हटाने की बात है. इन स्थानों पर नए लोगों को लाया जाए, वहीं मंत्रियों के पांच पद अभी खाली पड़े हैं."

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार के छह मंत्रियों को हटाने की चर्चा है. सरकार के भविष्य पर किसी तरह का खतरा न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ समर्थन देने वाले गैर कांग्रेसी विधायकों को मंत्री बनाना चाहते हैं. कमलनाथ ने एक एक फार्मूला बनाया है. इसके मुताबिक, तीनों बड़े नेताओं (कमलनाथ, दिग्विजय सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया) के कोटे वाले दो-दो मंत्रियों को बाहर करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ड्राइवर पिटाई मामले में गृहमंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 114, भाजपा के 108 विधायक हैं. इसके अलावा दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायक हैं. अभी हाल ही में एक सीट खाली हुई है, क्योंकि झाबुआ से विधायक रहे जी. एस. डामोर सांसद का चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस को बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. एक निर्दलीय मंत्री है, जबकि तीन मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अन्य समर्थन करने वाले विधायक भी कतार में हैं. 

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी और प्रियंका ने दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात 

इस तरह निर्दलीय तीन विधायकों और बसपा के दो व सपा के एक विधायक को कमलनाथ मंत्री बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, ताकि इन समर्थन देने वाले विधायकों के असंतोष को दबाया जा सके और सरकार पर कोई खतरा न रहे. 

HIGHLIGHTS

  • कमलनाथ सरकार से हटाए जाएंगे 6 मंत्री
  • मप्र. में कांग्रेस के हैं 114 विधायक
  • बीजेपी के 108 विधायक
MP CM Kamal Nath 6 Ministers will remove of Kamal Nath Govt. Congress have 114 MLA BJP have 108 MLA 2 BSP Mla One SP MLA and 4 Others
Advertisment
Advertisment
Advertisment