असम में शनिवार देर रात को एक सड़क हादसे में एक परिवार के कम से कम छह सदस्यों की मौत हो गई। सड़क हादसा नलबारी जिले में कामरकुची-पैकरकुची रोड पर बालिकुची गांव के पास हुआ।
खबर के मुताबिक, सोनकनी गांव के रहने वाले सामो तालुकदार अपने परिवार के साथ अपनी बड़ी बेटी के घर से वापिस लौट रहे थे तभी रास्ते में बालिकुची गांव के पास उनकी कार फिसल गई और कार खाई में जा गिरी जिसकी वजह से कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कार में तालुकदार, उनकी पत्नी बारादा तालुकदार, उनकी बेटी रूमी तालुकदार (38) और उनकी दो बेटी प्रगति तालुकदार (10) और पम्पी तालुकदार (2) सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सभी के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल और उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने छह लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
और पढ़ेंः सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी, मोदी पर 'मध्ययुगीन' राजनीति का आरोप
Source : News Nation Bureau