गुजरात के सूरत में 6 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में 15 लोगों के दबने की आशंका

गुजरात में मानसून सक्रिय है. पिछले कुछ दिनों से यहां पर लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पुरानी और जर्जर हुई बिल्डिंग कमजोर हो चुकी है. सूरत में एक जर्जर इमारत आज धड़ाम से गिर गई.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
surat building

सूरत में गिरी इमारत( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

गुजरात के सूरत में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण 6 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मलबे से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सचिन जीआईडीसी इलाके में मौजूद 6 मंजिला इमारत धड़ाम से गिर गई. इसके पीछे गुजरात में भारी बारिश का होना बताया जा रहा है. फिलहाल इमारत से मलबे को हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 15 परिवार रह रहे हैं. इमारत गिरते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पहले प्रशासन को सूचना दी. फिर लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग पुरानी थी और जर्जर हो गई थी. सूबे में मानसूनी बारिश ने आफत मचा रखी है. बारिश के कारण कई जिलों और शहरों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जल जमाव के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है.

Source : News Nation Bureau

Building collapses residential building collapses building collapses in Gujarat surat building
Advertisment
Advertisment
Advertisment