गुजरात के सूरत में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण 6 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मलबे से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सचिन जीआईडीसी इलाके में मौजूद 6 मंजिला इमारत धड़ाम से गिर गई. इसके पीछे गुजरात में भारी बारिश का होना बताया जा रहा है. फिलहाल इमारत से मलबे को हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 15 परिवार रह रहे हैं. इमारत गिरते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पहले प्रशासन को सूचना दी. फिर लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग पुरानी थी और जर्जर हो गई थी. सूबे में मानसूनी बारिश ने आफत मचा रखी है. बारिश के कारण कई जिलों और शहरों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जल जमाव के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है.
Source : News Nation Bureau