Advertisment

Ramlala Donation: एक महीने में 60 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, जानें कितना मिला चढ़ावा

रामलला 22 जनवरी को पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या में विराजे. करोड़ों रामभक्तों की उम्मीद पूरी हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी लाइन जारी है.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Ramlala

Ramlala ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Ramlala Donation: करोड़ों रामभक्तों की मांग उस दिन पूरी हो गई जब रामलला अयोध्या में पूरे धूमधाम के साथ विराजे. इस दिन मानों पूरे देश ने एक बार फिर दिवाली मनाई हो. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह पीएम नरेंद्र मोदी, पूरा केंद्रीय कैबिनेट सहित कई गणमान्य लोग रहे. उसके बाद से ही मानों यहां रामभक्तों का दर्शन के लिए लंबी लंबी कतार लग रही है. लेकिन भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही है. अपने प्रभु का दर्शन कर भक्त चढ़ावा भी दे रहे हैं. ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि भक्तों ने अपने अराध्य को कितना चढ़ाया है.

रामलला 22 जनवरी को पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या में विराजे. करोड़ों रामभक्तों की उम्मीद पूरी हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी लाइन जारी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब इस मंदिर को आम लोगों के लिए खुले 1 महीने हो गए हैं. लंबी भीड़ को देखते हुए रामजन्म भूमी ट्रस्ट ने दर्शन करने के समय में बदलाव कर इसे बढ़ा दिया था. अब ये समय सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है. 

25 करोड़ दान

जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी से लेकर 22 फरवरी यानी पिछले 1 महीने में कुल 60 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं. वहीं हर दिन अपने प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों की आस्था कम नहीं हुई है और भारी भीड़ जारी है. वहीं भक्त रामलला के दर्शन के बाद कितना चढ़ावा चढ़ा चुके हैं ये आप जानना चाह रहे हैं. तो बता दें रामभक्तों की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से कई डोनेशन काउंटर और दानपत्र लगाए गए हैं. इसके जरिए भक्त दान दे रहे हैं. मंदिर को 25 करोड़ का धनराशी हाथ लगी है. इस राशि में चेक, ड्राफ्ट और नगद राशि शामिल है. 

25 किलो चांदी 10 किलो सोना

इसके साथ ही भक्त रामलला के लिए कई आभूषण भी दान में दे रहे हैं जिसमें सोना, चांदी, हीरा और कई अन्य रत्न शामिल हैं. इसके कीमती सोने से बने जेवरात, बर्तन और इसके साथ कई ऐसे समान है जिसका मंदिर में कोई उपयोग नहीं लेकिन भक्तों की आस्था को देखते हुए स्वीकार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इसमें सोने और चांदी के मुकुट, हार, रथ, चूड़ी, खिलौने, पायल, दीपक, धनुष-बाण सहित कई चीजें शामिल हैं. इसमें कुल 25 किलो चांदी और 10 किलो सोना शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir Ramlala Donation 60 लाख रामलला के दर्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment