कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का असर सेक्स वर्कर पर भी पड़ा है. दिल्ली की कई सेक्स वर्कर्स कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण घर चलाने तक को लाचार हो गईं. NBT में छपी एक खबर के मुताबिक आजीविका के साधन खत्म होने के कारण सेक्स वर्कर भुखमरी की कगार पर आ गई है और अंततः उनमें से 60 फीसदी से अधिक अपने गृह राज्यों को लौट गई हैं.
कोरोना के कारण नहीं जाते ग्राहक
भयावह बीमारी के डर से ग्राहकों के न जाने के कारण इसका असर यौनकर्मियों पर पड़ रहा है. देशभर के यौन कर्मियों के लिए कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य तथा सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर काम करने वाले समह ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर्स की अध्यक्ष कुसुम ने कहा कि दिल्ली की 60 फीसदी सेक्स वर्कर अपने गृह राज्यों की ओर जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी : मध्य प्रदेश में 6,500 कैदियों को किया गया रिहा
कुसुम के मुताबिक 'सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पंजीकृत सेक्स वर्कर की संख्या पांच हजार है जिनमें से तीन हजार अपने गृह राज्यों की ओर लौट चुकी हैं.' उन्होंने कहा कि भोजन और दवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कई हफ्तों के संघर्ष के बाद उन्हें शहर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
Source : News Nation Bureau