भारत में कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा लिया गया है. हर नए दिन के साथ संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. संक्रमण की रफ्तार थमने से भारत में राहत का दौर बरकरार है. देश में 75 दिनों के बाद मंगलवार को सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं तो मौतों का आंकड़ा भी 3 हजार से नीचे आया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2726 मरीजों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 60,471 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. यह 75 दिनों में सबसे कम संख्या है. इससे पहले 29 मार्च को देश ने कोरोना के दैनिक मामलों में सबसे कम का स्तर पार किया था. 29 मार्च को 56,211 मामले दर्ज किए गए थे. देश ने 4 मई को सबसे ज्यादा 4.14 लाख का स्तर पार किया था. फिलहाल देश में लगातार 8वें दिन देश में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई है.
कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ मंगलवार को मौतों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 2726 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले सोमवार को वायरस के कारण 3,921 मौतें हुईं. अब तक इस घातक महामारी के चलते देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,77,031 हो गया है. इसी के साथ फिलहाल मृत्यु दर बढ़कर 1.28 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS में 6-12 साल के बच्चों पर आज से होगा कोवैक्सीन का ट्रायल
इसके अलावा देश में सक्रिय मामले घटकर 9,13,378 हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 66 दिनों के बाद 10 लाख से कम हुई है. लगातार दूसरे दिन 10 लाख के कम एक्टिव केस रहे हैं. वहीं लगातार 33वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में बीमारी से 1,17,525 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,82,80,472 हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी दर 95.64 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना के 60,471 नए मरीज
- बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2726 मौतें
- अभी देश में रिकवरी दर 95.64 फीसदी