Advertisment

अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें उठीं

अमेरिका के अलास्का प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं. इसके बाद से ही पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Earthquake

अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें उठीं( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

अमेरिका के अलास्का प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं. इसके बाद से ही पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. 

सोमवार को अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं. अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. बाद में सुनामी की चेतावनी को परामर्श में तब्दील कर दिया गया.

25 मील (40 किमी) की गहराई पर आए भूकंप के केंद्र से लगभग 60 मील (100 किमी) दूर सैंड प्वाइंट के पास छोटे से शहर में दो फुट की लहरें रिकॉर्ड की गईं.

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Homer,Alaska,USA से 735 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम (SW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:24 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

अलास्का भूकंप केंद्र ने बताया कि इस भूकंप के दायरे में अलास्का के दक्षिणी तट के इलाके रहे. इसमें सेंड प्वाइंट, चिगनिक, उनालास्का और केनाई प्रायद्वीप शामिल हैं. केंद्र ने बताया कि पहले झटके के 11 मिनट बाद 5.2 तीव्रता का दूसरा झटका भी महसूस किया गया.

Source : News Nation Bureau

earthquake Alaska earthquake
Advertisment
Advertisment
Advertisment