डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा के अलावा पंजाब के कई शहरों में भी जबरदस्त हिंसा हुई।
हरियाणा में जहां डेरा समर्थकों के हिंसा में कुल 36 लोग मार गए वहीं पंजाब में भी फैसले के बाद हिंसा हुई जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। पंजाब में 42 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी।
अमरिंदर सिंह ने कहा, 'राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसएसपी से बात की है और उन्हें अपने क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया था। सीएम ने कहा मैं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।'
गौरतलब है कि राम रहीम पर बलात्कार के केस में 25 अगस्त को फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में 36 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं। शुक्रवार को हिंसा होने के बाद सेना ने पंचकूला और सिरसा में फ्लैग मार्च भी किया था।
HIGHLIGHTS
- गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद पंजाब में सात लोगों की मौत
- बलात्कार के मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत ने राम रहीम को दोषी करार दिया है
Source : News Nation Bureau