/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/16/miera-kumar-25.jpg)
Miera Kumar ( Photo Credit : File)
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने देश की आजादी के 75 सालों बाद भी जाति व्यवस्था के मौजूद होने को लेकर दुख जताया है. उन्होंने जाति व्यवस्था को भारतीय समाज का सबसे बड़ा दुश्मन करार देते हुए बताया कि राजस्थान के जालौर में 9 साल के दलित बच्चे को जिस वजह से मार दिया गया, कभी उसी तकलीफ से उनके पिता बाबू जगजीवन राम को भी गुजरना पड़ा था. मीरा कुमार ने ट्विटर पर इस बारे में एक के बाद एक.. दो ट्वीट्स लिखे और अपने पिता के साथ हुए वाकये का जिक्र किया.
जाति व्यवस्था हमारी सबसे बड़ी दुश्मन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राजस्थान के जालौर में दलित बच्चे की मौत की घटना का जिक्र करते हुए पिता बाबू जगजीवन राम से जुड़ी बात सबके सामने रखी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '100 साल पहले मेरे पिता बाबू जगजीवन राम को स्कूल में सवर्ण हिंदुओं के लिए रखे मटके से पानी पीने से रोक दिया गया था. उनका जीवन बचना एक चमत्कार था.' आगे उन्होंने लिखा, 'आज, एक 9 साल के दलित बच्चे को इसी कारण से मार दिया गया. आज़ादी के बाद 75 बरस गुज़रने के बाद भी जाति व्यवस्था हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है.'
Today, a nine year old #Dalit boy has been killed for the same reason.
— Meira Kumar (@meira_kumar) August 15, 2022
75 long years after Independence, caste system remains our greatest enemy. 2/2
जालौर में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत
बता दें कि राजस्थान के जालौर में एक दलित बच्चे की मौत शिक्षक की पिटाई से हो गई थी. यहां निजी स्कूल के टीचर ने प्रिंसिपल के मटके से पानी पीने के चलते बच्चे को पीट दिया था. बच्चे का 23 दिनों तक अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चला. लेकिन 13 अगस्त को बच्चे ने अहमदाबाद के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
HIGHLIGHTS
- मीरा कुमार ने पिता के साथ हुई घटना को किया याद
- जालौर जैसी घटना उनके पिता बाबू जगजीवन राम के साथ भी घटी
- जाति व्यवस्था हमारी सबसे बड़ी दुश्मन