Advertisment

भारत हर चुनौती को दे रहा मात, लाल किले के प्राचीर से बोले पीएम मोदी

लाल किले पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. लाल किले पर पहली बार पुष्प वर्षा की गई. पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत की ताकत के बारे में दुनिया को बताया. बदलते भारत की तस्वीर पेश की. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pm modi 7

पीएम नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

आज पूरा देश आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरा देश देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. लाल किला दुल्हन की तरह सजाया गया है. लाल किले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आठवीं बार झंडा फहराया. पीएम मोदी सबसे पहले राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद लाल किला पहुंचे. जहां रक्षा राजनाथ सिंह ने उनकी आगवानी की. लाल किले पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. लाल किले पर पहली बार पुष्प वर्षा की गई. पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत की ताकत के बारे में दुनिया को बताया. बदलते भारत की तस्वीर पेश की. 

भारत चुनौतियों को सधे तरीके से दे रहा जवाब

आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं. एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद. भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है.

भारत कड़े फैसले ले सकता है

पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर हमने अपने दुश्मनों को नए भारत के उदय का संदेश दिया है. इससे यह भी पता चलता है कि भारत कड़े फैसले ले सकता है.

ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन में भारत को हब बनाना है

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं जलवायु परिवर्तन को देखते हुए राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूं. हमें भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात का हब बनाना है.

भारत की बेटियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. इस दशक में हमें देश में खेलों में प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और व्यावसायिकता लाने के लिए अभियान को और तेज करना होगा. यह गर्व की बात है कि भारत की बेटियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, चाहे बोर्ड परीक्षा हो या ओलंपिक.

भारत को ऊर्जा से आजाद करने का संकल्प लेना है

आज हमें आजादी के 100 साल पूरे करने से पहले भारत को ऊर्जा से आजाद करने का संकल्प लेना है. भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ गया है और वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने के लक्ष्य से भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण पर काम चल रहा है.

देश में खेल और फिटनेस को लेकर जागरूकता आई है

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब खेलों को मुख्यधारा का हिस्सा नहीं माना जाता था.अब देश में खेल और फिटनेस को लेकर जागरूकता आई है. हमने इस बार ओलंपिक में इसका अनुभव किया है.

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का लक्ष्य 

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचे. राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों के जीवन में सरकार और सरकारी प्रक्रियाओं के अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करना आवश्यक है. 

देश के कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं विकास 

पीएम मोदी ने कहा कि देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है. देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं.

भारत शासन का नया अध्याय लिख रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े बदलाव, बड़े सुधार लाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है. आज दुनिया देख रही है कि भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है. सुधार लाने के लिए सुशासन और स्मार्ट शासन की जरूरत हैय भारत कैसे शासन का एक नया अध्याय लिख रहा है, दुनिया इस बात की गवाह है.

75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें भारत के कोने-कोने से जुड़ेंगी

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें भारत के कोने-कोने से जुड़ेंगी.

 पीएम गति शक्ति योजना शुरू करेंगे 

लाल किले पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में, हम पीएम गति शक्ति योजना, 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव बनाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था को एक एकीकृत मार्ग प्रदान करेगा.

हमें कृषि क्षेत्र की एक बड़ी चुनौती की ओर भी ध्यान देना है

पीएम मोदी ने कहा कि हमें कृषि क्षेत्र की एक बड़ी चुनौती की ओर भी ध्यान देना है. ये चुनौती है गांव के लोगों के पास कम होती जमीन. किसानों की जमीन छोटी होती जा रही है. देश के 80% से भी अधिक किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है.फसल बीमा योजना में सुधार हो, एमएसपी डेढ़ गुना करने का निर्णय हो, छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ते दर से बैंक से कर्ज़ मिले इसकी व्यवस्था हो, सोलर पावर से जुड़ी योजनाओं को खेत तक पहुंचाने की बात हो, किसान उत्पादक संगठन हो, सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे.

'छोटा किसान बने देश का शान'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है 'छोटा किसान बने देश का शान'. यह हमारा सपना है. आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक ताकत को और बढ़ाना है, हमें उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी. आज देश के 70 से ज्यादा रेल रूटों पर दौड़ेगी 'किसान रेल'.

नए जमाने की तकनीक के लिए मिलकर काम करना होगा

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, विश्व स्तरीय निर्माण, अत्याधुनिक नवाचारों और नए जमाने की तकनीक के लिए मिलकर काम करना होगा.

किसानों को नई सुविधा देनी होगी

पीएम मोदी ने किसानों को साधते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ाना होगा. हमें उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी. उन्हें देश का गौरव बनना चाहिए.

गांव भी हो रहा डिजिटल

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देखते हैं कि हमारे गांव तेजी से बदल रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं गांवों तक पहुंची हैं. आज ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क गांवों को डेटा की शक्ति प्रदान कर रहा है, वहां इंटरनेट पहुंच रहा है. गांवों में भी डिजिटल हो रहा है.

दलितों और पिछड़ों को मजबूत किया

पीएम मोदी ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की देखभाल के अलावा, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया. हाल ही में ओबीसी को अखिल भारतीय कोटे के तहत चिकित्सा शिक्षा में आरक्षण दिया गया था. राज्यों को अपनी ओबीसी सूची बनाने का अधिकार दिया गया है.

लद्दाख में हो रहा विकास

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि एक तरफ जहां लद्दाख आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण देख रहा है, वहीं दूसरी तरफ सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र बनाएगा.

जम्मू-कश्मीर में भविष्य में चुनाव की तैयारी चल रही है

जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन किया गया है और भविष्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है.

विकास समावेशी होना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि विकास समावेशी होना चाहिए. पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर सहित हिमालयी क्षेत्र, लद्दाख, तटीय क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्र भविष्य में भारत के विकास की नींव बनाएंगे.

पिछड़े वर्ग और क्षेत्र को थामना होगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 21वीं सदी में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत की क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग करना आवश्यक है. इसके लिए हमें उस वर्ग का हाथ थामना होगा जो पिछड़ रहा है, जो क्षेत्र पिछड़ रहा है.

कई योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीबों के घर तक पहुंचा है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 7 साल में शुरू हुई कई योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीबों के घर तक पहुंचा है. उज्जवला से लेकर आयुष्मान भारत तक देश के गरीब उनकी (योजनाओं की) ताकत जानते हैं. आज, सरकारी योजनाओं ने गति पकड़ ली है और अपने लक्ष्यों तक पहुंच रही है.

सबका साथ-सबका विकास जरूरी

पीएम मोदी ने एक बार फिर से सबका साथ, सबका विकास का नारा देते हुए कहा कि लक्ष्य को पाना है तो सबका साथ और सबका विकास के साथ आगे बढ़ना होगा.

नए संकल्पों के साथ भारत आगे बढ़ रहा है

पीएम ने आगे कहा कि हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है जब वह राष्ट्र खुद को एक नए सिरे से परिभाषित करता है, जब वह नए संकल्पों के साथ खुद को आगे बढ़ाता है. भारत की विकास यात्रा में आज वह समय आ गया है.

भारत में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है

पीएम ने आगे कहा कि हम गर्व से कह सकते हैं कि आज भारत में सबसे बड़ा COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अब तक 54 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है.

भारत वैक्सीन के मामले में हुआ आत्मनिर्भर

कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"भारतीयों ने इस लड़ाई (COVID) को बहुत धैर्य के साथ लड़ा है. हमारे सामने कई चुनौतियां थीं लेकिन हमने हर क्षेत्र में असाधारण गति से काम किया. यह हमारे उद्योगपतियों और वैज्ञानिकों की ताकत का नतीजा है कि आज भारत को टीकों के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है."

14 अगस्त को मनाया जाएगा भयावह स्मृति दिवस 

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 14 अगस्त को विभाजन के दौरान भारत के लोगों के दर्द और कष्टों का सम्मान करने के लिए विभाजन भयावह स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. 

खिलाड़ियों ने हमे गौरवान्वित किया है

पीएम मोदी ने ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज यहां हमारे बीच हैं. मैं राष्ट्र से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है.

डॉक्टर्स और सेवा कर्मी हमारी प्रशंसा के पात्र हैं 

पीएम मोदी ने कहा कि  COVID के दौरान, हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कार्यकर्ता, वैज्ञानिक जो टीके विकसित कर रहे थे और करोड़ों नागरिक जो सेवा की भावना के साथ काम कर रहे थे - वे सभी जिन्होंने इस अवधि में दूसरों की सेवा करने के लिए हर पल समर्पित किया, हमारी प्रशंसा के पात्र है.

महापुरूषों को किया याद

लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले देश के सभी महापुरूषों को याद किया. लाल किले पर पीएम मोदी ने झंडा लहराने के बाद कहा कि मैं स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर बधाई देता हूं. यह हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है .महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, रानी लक्ष्मीबाई, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर समेत अन्य सभी को आज देश याद कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जय-पराजय आते रहे, लेकिन मन में बसी हुई आजादी की आकांक्षा कभी खत्म नहीं हुई. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi independence-day azadi-ka-amrit-mahotsav 75th-independence-day
Advertisment
Advertisment
Advertisment