राष्ट्रीय लोक अदालत की हाल की सुनवाई में 7.7 लाख से अधिक मामले निपटाए गए।
राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को कहा, "7.7 लाख से अधिक मामले निपटाए गए, इनमें 4.3 लाख लंबित मामले थे, और 3.4 लाख मामले ऐसे थे, जिनके मुकदमें दाखिल नहीं हुए थे। निपटाए गए कुल मामलों के मूल्य 2,404 करोड़ रुपये थे।"
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ था।
लोक अदालत देशभर में सभी अदालतों के स्तर पर आयोजित हुआ था।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, फिल्म के दौरान बजने वाले राष्ट्रगान पर खड़ा होना जरुरी नहीं
Source : IANS