भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत दुनिया का पहला देश बन गया है कि जहां कोरोना (Corona Virus) के मामले एक दिन में सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 78 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारी जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,357 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1045 लोगों की मौत हो गई. भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37,69,524 पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः गिरती GDP को लेकर राहुल गांधी का तंज- 'मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार भारत'
हालांकि भारत के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में अधिक हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो फिलहाल 8,01,282 केस ही एक्टिव हैं. 29,019,09 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस से अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः 1952 के बाद पहली बार संसद के मॉनसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल
दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. विधायक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. वहीं यूपी सरकार के एक और मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau