बिहार के पूर्णिया जिले के श्रीनगर सहायक थाना क्षेत्र से सोमवार को तड़के पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से 950 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सरगना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
और पढ़ेंः बीजेपी सांसद ने सुशील मोदी को बताया 'खलनायक', कहा- नीतीश को पार्टी के साथ नहीं आने दे रहे
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने यहां बताया, 'गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूर्णिया-अररिया मार्ग पर घेराबंदी कर श्रीनगर के पास वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ट्रक और बोलेरो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर दोनों को अपने कब्जे में लिया तथा तलाशी के दौरान ट्रक से 950 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।'
उन्होंने बताया, 'इस दौरान बोलेरो पर सवार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सरगना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों के पास से दस मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि उक्त गांजे की खेप अररिया ले जाया जा रहा था।'
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्णिया निवासी गवास्कर राय, जीवछ शर्मा, मोहम्मद अब्बास, पंकज कुमार गुप्ता, भागलपुर निवासी रंजीत कुमार तथा अलीपुर द्वार, पश्चिम बंगाल निवासी सिंटु मोचारी, सुशांतो राय व सुभंकर दास के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
और पढ़ेंः स्वच्छता प्रोगाम में यह क्या बोल गए बिहार के औरंगाबाद के DM, बोले- शौचालय बनवाने के पैसे नहीं तो बेच दो बीवी
Source : IANS