संसद में मॉनसून सत्र के तहत लोकसभा की कार्यवाही सोमवार देर रात तक चली. इस दौरान महामारी संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा से सोमवार को निलंबित किए गए 8 सांसदों का धरना संसद परिसर में अभी भी जारी है. इन सांसदों ने पूरी रात धरना दिया. इस बीच आज सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह उनके लिए सुबह चाय लेकर पहुंचे.
दरअसल, राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने 8 विपक्षी सांसदों को इस पूरे सत्र के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. रविवार को किसान बिल से जुड़े दो विधेयक सदन में पास हुए थे. चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी की, उपसभापति हरिवंश का माइक निकालने की कोशिश की थी. जिन सांसदों को निलंबित किया गया, उनमें डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम हैं. इन सभी पर उपसभापति के साथ असंसदीय व्यवहार करने का आरोप है.
Source : News Nation Bureau