पाकिस्तान में गुजरात के गोधरा के 80 मुसलमान फंस गए हैं. वे लोग वतन वापसी के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. सामाजिक कार्य़कर्ता हाजी फिरदौस के अनुसार ये सभी मुसलमान अपने रिश्तेदार से मिलने पाकिस्तान गए थे. लेकिन वे सभी लोग वहीं फंस गए. फंसने की वजह है समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का बंद होना. पाकिस्तान ने इस ट्रेन को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से सभी 80 मुसलमान पाकिस्तान में फंस गए हैं.
यह भी पढ़ें - कश्मीर मुद्दे के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर लगाया ये बड़ा आरोप
पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से गुजरात के गोधरा के लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुल 80 मुसलमान पाकिस्तान में फंस गए हैं. इनके परिजनों ने मोदी सरकार से उन्हें भारत वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 क्या हटा दिया, ऐसा लग रहा है मानो पाकिस्तान को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करने के बाद पाकिस्तान एकदम से बौखला गया है. इसी बौखलाहट की वजह से वह भारत विरोधी कदम उठाने में जरा सी भी गुरेज नहीं करता. उसने भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने बॉलीवुड पर लगाया ये इल्जाम
यह ट्रेन दिल्ली से अटारी वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है. 1972 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए शिमला समझौते के बाद 1976 में दोनों देशों के बीच समझौता एक्सप्रेस चलाई गई थी. लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से गुजरात के कुल 80 मुसलमान वहां फंस गए हैं. फंसे हुए मुसलमान की परिजनों ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.