Advertisment

राहत भी आफत भी : देश में 1 अप्रैल के बाद आज सबसे कम मरीज, मौतें फिर 4 हजार पार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर भारत को राहत मिल रही है तो आफत भी कम नहीं है. एक तरफ जहां कोरोना मामलों में लगातार तेजी गिरावट आ रही है तो दूसरी तरफ मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona peak

कोरोना : देश में 1 अप्रैल के बाद आज सबसे कम मरीज, मौतें फिर 4 हजार पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर भारत को राहत मिल रही है तो आफत भी कम नहीं है. एक तरफ जहां कोरोना मामलों में लगातार तेजी गिरावट आ रही है तो दूसरी तरफ मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भारत में एक अप्रैल के बाद सबसे कम मामले दर्ज किए हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा फिर से 4 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 84 हजार मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 4,002 नई मौतें दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Vaccine दोनों डोज लगवाएं... नहीं देखेंगे अस्पताल का मुंह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84,332 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले 70 दिन के बाद सबसे कम आंकड़ा है. इससे पहले एक अप्रैल को 81,466 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. यह लगातार पांचवा दिन है, जब भारत में एक लाख से कम मामले सामने आए हैं. 30 अप्रैल को पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों ने 4 लाख का स्तर पार किया था, जबकि 6 अप्रैल को देश में सबसे अधिक 4.14 लाख मरीज मिले थे. फिलहाल नए मरीजों के साथ देश में कुल केस बढ़कर 2,93,59,155 हो गए हैं.

हालांकि देश में अभी मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनी हुई है. केस घटने रहे तो मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4002 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इससे पहले शुक्रवार को 3,403 लोगों ने जान गंवाई थी, जिसके मुकाबले आज 599 मौतें ज्यादा हुई हैं. इसी के साथ अब तक कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 367081 हो गया है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.25 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कोरोना महामारी की दूसरी वेव में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत 

राहत की बात यह भी है कि लगातार 30वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1,21,311 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जो आज के नए मामलों से 36979 अधिक हैं. भारत में अब तक 2,79,11,384 लोग ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ देश में रिकवरी दर 95 फीसदी से ऊपर जा पहुंची है, जो फिलहाल 95.07 प्रतिशत है. इसके अलावा भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल एक्टिव केस घटकर 10,80,690 हो गए हैं, जो कुल मरीजों का 3.68 फीसदी है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के केस घटे, मौतों बढ़ीं
  • देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.25 फीसदी
  • रिकवरी दर 95 फीसदी से ऊपर जा पहुंची
corona-virus India Corona Case india new corona case Corona virus india
Advertisment
Advertisment
Advertisment