कोरोनावायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में कहर ढा रखा है भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश में बढ़ते हुए कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण से अब मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर जा चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पूरे देश में अब तक 8889 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं. जबकि 1147 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
In the last 24 hours, 1993 positive cases reported; the total number of positive cases is now 35,043: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/F2oP1zpTEM
— ANI (@ANI) May 1, 2020
लव अग्रवाल ने आगे बताया कि अभी भी देश में कुल 25007 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में करीब 76 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें-Lock Down की पहली स्पेशल ट्रेन लिंगमपल्ली से झारखंड के लिए 1225 मजदूरों को लेकर रवाना
लव अग्रवाल ने बताए कोरोना से बचने के उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कुछ जरूरी बातें भी लोगों को बताईं. लव अग्रवाल ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए बताया कि बार-बार कई अलग-अलग जगहों को छूने वाले लोग समय-समय पर हाथ साबुन लगाकर धोते रहें या फिर सेनिटाइज करते रहें. सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें. हमें यह समझना चाहिए कि मास्क पहनने वाला व्यक्ति बीमार नहीं है बल्कि समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें-हैंड सैनिटाइजर बाद एफएमसीजी कंपनियों ने उतारे सब्जी और गैजेट्स डिसइनफेक्टैंट्स
मालवाहक वाहनों को पास दिखाने की जरूरत नहीं: MHA
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेलवे ने 13 लाख वैगन से ज्यादा से ज्यादा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है. ट्रक और सामान ढोने की आवाजाही में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि देश की आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि राज्य की सीमाओं पर मालवाहक ट्रकों को रोका न जाए. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रक और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं है. चाहे वो भरे हों या खाली हों.
Source : Ravindra Singh