देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 43,09,525 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 92.63 करोड़ (92,63,68,608) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 90,14,182 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. पिछले 24 घंटों में 24,602 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,00,258 हो गई है. नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.95% है. स्वस्थ होने की दर मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी तक देश में 97.95% लोग करोना से ठीक हो चुके हैं, पॉजिटिविटी रेट 1.68% है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा आज भी हमारे पास 8,36,000 कोविड-19 डेडीकेटेड बेड मौजूद है, इसके अलावा 10 लाख के करीब आइसोलेशन बेड भी है. एक लाख से अधिक आईसीयू बेड भी तैयार हैं. उन्होंने कहा जाइडर कैडिला इंजेक्शन के जरिए नहीं दी जाएगी, यह अपने तरह की पहली वैक्सीन है, इसका कार्य प्रगति पर है. स्पुनिक वैक्सिंग भारत में बनाई जा रही है.
आने वाले 3 महीनों में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, ईद, क्रिसमस, न्यू ईयर को देखते हुए शादी और पार्टी को देखते हुए संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: NGT को पर्यावरण के मुद्दों पर स्वत: संज्ञान लेने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
केंद्र और राज्यों के प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 102 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 22,431 नए मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में 2,44,198 सक्रिय रोगी हैं. ये पिछले 204 दिनों में सबसे कम हैं. वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.72 प्रतिशत हैं.
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,31,819 जांच की गई हैं. भारत ने अब तक कुल 57.86 करोड़ (57,86,57,484) जांच की गई हैं.
देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत है जो पिछले 104 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.57 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 38 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 121 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.
HIGHLIGHTS
- देश में 97.95% लोग करोना से ठीक हो चुके हैं, पॉजिटिविटी रेट 1.68% है
- पिछले 24 घंटे में 22,431 नए मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में 2,44,198 सक्रिय रोगी हैं
- 8,36,000 कोविड-19 डेडीकेटेड बेड,10 लाख के करीब आइसोलेशन बेड और एक लाख से अधिक आईसीयू बेड उपलब्ध