पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में मौजूदा समय कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12380 तक जा पहुंची है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोविड-19 के 941 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 37 लोगों ने पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 414 तक जा पहुंची है.
Health Minister & MoS, Health held a video conference yesterday, with health functionaries and field officers of
— ANI (@ANI) April 16, 2020
World Health Organisation, in which micro-plan for clusters & outbreak containment of #COVID19 at district-level was discussed: Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/pzU0IOrZgf
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाओं की गाइडलाइंस जारी कर दीं गई हैं, ताकि देश के नागरिकों को किसी भी तरह की समस्या या परेशानी का सामना न करना पड़े. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1489 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां 37 लोगों की मौत हुई है वहीं 183 लोग ठीक होकर अपने घरों को भी चले गए हैं. भारत में अभी भी 325 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पहुंच पाया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: पति के दिन-रात Sex से परेशान होकर बोलीं पत्नी, सरकार ने Lock Down सेक्स के लिए नहीं किया है
290401 से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट किए गए: ICMR
आईसीएमआर के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने बताया कि देश में मौजूदा समय 290401 कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नॉर्मल व्यक्ति के शरीर में जब कोई वायरस घुसता है तो शरीर के भीरत उससे लड़ने वाले एंटीबॉडीज का निर्माण स्वतः हो जाता है, इसलिए ऐसे में एंटीबॉडी टेस्ट हर क्षेत्र में इस्तेमाल का फायदा नहीं है. एंटीबॉडी टेस्ट को हॉटस्पॉट इलाके में इस्तेमाल से ही ज्यादा फायदा होगा. देश में अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि मौजूदा समय हमारे पास 8 सप्ताह तक कोविड-19 के टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है.
यह भी पढ़ें-इस वैक्सीन की एक बूंद जाएगी अंदर...कोरोना महामारी हो जाएगी छूमंतर!
दिल्ली में पिछले दो दिनों से कम आए हैं COVID-19 के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि अब तक देश में कोविड-19 के 1489 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के पॉजीटिव मामलों में गिरावट आई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के महज 17 नए मामले ही आए हैं. वहीं मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी काबू में नहीं हैं.